हालांकि कैरी मिनाती की ओर से इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन उनके समर्थक इस फैसले से खुश नहीं हैं. सोशल मीडिया पर इसे लेकर लगातार रिएक्शन सामने आ रहे हैं.इसे लेकर हिमांश कोहली ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, वो सिर्फ एक फन रोस्ट था. बाकी सब बाद में लेकिन मैं तुम्हारे साथ हूं. अच्छा कंटेटेंट लेकर आते रहो. ''
It was just a fun roast, @CarryMinati. Everything else aside, I'm rooting for you. Keep the good content coming in buddy
#carryminati #carryminatiroast
वहीं, इसके अलावा उनके फैंस लगातार सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा, यूट्यूब पर न जाने कितनी ऐसी वीडियो हैं जो इन गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते हैं.
@YouTubeIndia violation और harassment जैसे सैकड़ो video है उनको remove करने की जगह @CarryMinati का वीडियो हटा दिया । #justiceforcarry #carryminati
इसी के साथ एक यूजर ने कैरी मिनाती के समर्थन में ट्वीट करने और अपना विरोध दर्ज कराने की अपील की है.
We are trending with #carryminati #justiceforcarry #shameonyoutube in India
Target is 1 M + retweet fast to show support to carry minati
Apna time fir ayega youtube#bringbackcarrysvideo #BanTikTokInIndia #youtubevstiktok #YouTubeDOWN #BringBackCarryVideo
@YouTube
CN we please stop being biased. This act was not required at all. Shame on @youtube.#carryminati
मजेदार मीम्स भी बना रहे फैंस
कैरी मिनाती के समर्थन में लगातार मीम्स भी बन रहे हैं. इन मीम्स में यूट्यूब को लगातार ट्रोल किया जा रहा है.
Public Pagal hai Kuch bhi karwa skti hai!
We are all with you#carryminati#justiceforcarry@CarryMinati
• Fastest indian video to 1M likes ( 2hrs )
• Fastest indian video to 2M likes ( 5 hrs )
• Fastest indian video to 3M likes ( 9hrs )
• Fastest indian video to 4M likes ( 17hrs )
• Fastest indian video to 5M likes ( 22hrs )
STILL THE VIDEO GOT DELETED !! #carryminati
0 Comments