नवीन नायक।
मधुबनी जिले के विस्फी प्रखण्ड क्षेत्र मे माकपा नेताओ ने वामदल के राज्य कमिटी के आह्वान पर अपने आवास पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सी.पी.आइ.एम. के कार्यकर्ताओ द्वारा विस्फी प्रखंड के विभिन्न गांव में पांच सुत्री मांग को लेकर राज्य व्यापी धरना दिया गया।यह धरना माकपा के जिला सचिव मंडल सदस्य मनोज कुमार यादव के नेतृत्व मे किया गया।
जहाँ पीएम केयरफंड से सभी मजदूरों को 10 हजार रू गुजारा भत्ता और काम की गैरंटीकरो को मारे गए मजदूरों को पीएम केयर फंड से 20 लाख रू मुआवजा दो विना कार्ड वालों सहित सभी मजदूरों को 3 महीना का राशन देने की बात कही गई। सरकार को झूठा वादा बंद करने क्रय केन्द्र चालू करने , फसल का खरीद तुरंत शुरू करने को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए धरना दिया गया। इस धरना मे विन्दु यादव, पुरनी देवी, रनवीर यादव एवं अन्य सीपीआईएम के कार्यकर्ता सामिल थे।
जहाँ पीएम केयरफंड से सभी मजदूरों को 10 हजार रू गुजारा भत्ता और काम की गैरंटीकरो को मारे गए मजदूरों को पीएम केयर फंड से 20 लाख रू मुआवजा दो विना कार्ड वालों सहित सभी मजदूरों को 3 महीना का राशन देने की बात कही गई। सरकार को झूठा वादा बंद करने क्रय केन्द्र चालू करने , फसल का खरीद तुरंत शुरू करने को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए धरना दिया गया। इस धरना मे विन्दु यादव, पुरनी देवी, रनवीर यादव एवं अन्य सीपीआईएम के कार्यकर्ता सामिल थे।
बाइट- मनोज यादव माकपा जिला सचिव।
0 Comments