अमरदीप नारायण प्रसाद
मोहनपुर मुखिया सह जिला अध्यक्ष मुखिया संघ समस्तीपुर श्रीमती खुशबू यादव के द्वारा वार्ड संख्या-03 ( मोहनपुर )में जागरूकता अभियान चला कर लोगों से साफ सफाई को ले कर सतर्कता बरतने की अपील की वहीं उन्होंने कहा बार-बार हाथ धोएं, अगर बाहर निकलने की खास जरूरत हो तभी निकलें। मास्क लगाना हरगिज़ न भूलें।
अब समस्तीपुर भी क्रोना के चपेट में आ गया है इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें वहीं सुरक्षा व लॉक डाउन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने जो एडवाइज़री जारी की है उसका हम सभी अनुपालन करें ! और साथ ही गांवों में घूम- घूम कर लोगों के बीच मास्क, साबुन तथा 200 पैकेट राशन सामग्री में चावल, दाल, आटा,आलू, प्याज,सरसो तेल, बिस्कुट , टॉफी ,मिक्चर एवं साथ में रुपया भी वितरण किया गया, जिसका व्यवस्था विमलेश राय युवा समाजसेवी के द्वारा किया गया।
अब समस्तीपुर भी क्रोना के चपेट में आ गया है इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें वहीं सुरक्षा व लॉक डाउन को लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने जो एडवाइज़री जारी की है उसका हम सभी अनुपालन करें ! और साथ ही गांवों में घूम- घूम कर लोगों के बीच मास्क, साबुन तथा 200 पैकेट राशन सामग्री में चावल, दाल, आटा,आलू, प्याज,सरसो तेल, बिस्कुट , टॉफी ,मिक्चर एवं साथ में रुपया भी वितरण किया गया, जिसका व्यवस्था विमलेश राय युवा समाजसेवी के द्वारा किया गया।
0 Comments