समस्तीपुर के पूर्व नगर पार्षद जयश्री गुप्ता के निधन पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता , स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि व समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर , समस्तीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , जितवारपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविन्द राय, उप प्रमुख राजेश कुमार , रेलवे ट्रेड यूनियन (ECRKU) नेता एस.के.निराला, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष बेबी साह, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, पूर्व नगर पार्षद त्रिभुवन साह, शिक्षाविद व समाजसेवी प्रोफेसर दिनेश कुमार राय, व्यवसायी व समाजसेवी हरेन्द्र कुमार , सोनी सिंह , कनीय अभियंता व समाजसेवी ईo राजेश कुमार राय, शिक्षक जयलाल राय आदि ने गहरा शोक प्रकट किया है l समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अपने शोक सन्देश में कहा है कि पूर्व नगर पार्षद जयश्री गुप्ता जी के असामयिक निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं l उनके सभी प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना l जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है हमें यही दुआ करनी चाहिए दिवंगत आत्मा को चिर-शान्ति एवं उनके परिजनों को इस वज्राघात को सहने की शक्ति प्रदान करें।
0 Comments